माँ दधिमथी प्राकट्य उत्सव पर आजाद नगर मंदिर में 18 जनवरी को रक्तदान शिविर आयोजित

Update: 2026-01-17 14:30 GMT


भीलवाड़ा। माँ दधिमथी प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में 18 जनवरी को माँ दधिमथी मंदिर, आजाद नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि शिविर सुबह साढ़े 9 बजे से तीन बजे तक चलेगा।

शिविर के प्रभारी के रूप में राजेश तिवाड़ी को नियुक्त किया गया है। न्यास अध्यक्ष हरि प्रकाश कंठ ने सभी समाज बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे शिविर में पधारकर रक्तदान करके अपनी आहुति प्रदान करें।

Similar News

मनरेगा पर वार के खिलाफ पुर में कांग्रेस का बिगुल,: एक दिवसीय अनशन से मनरेगा बचाओ आंदोलन की शुरुआत

सीए चैंपियंस लीग 2026 में रोमांच चरम पर: तीसरे दिन उलटफेर, जबरदस्त मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल लाइनअप तय