लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रृंगार, खीरान व पौष बड़े का भोग, भजन संध्या आज

Update: 2026-01-17 14:00 GMT

​भीलवाड़ा  । भोपालगंज स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में रविवार को मौनी अमावस्या के उपलक्ष में सुबह भगवान लक्ष्मी नारायण का  श्रृंगार, इसके बाद खीरान का भोग, अपराह्न में भजन संध्या और शाम को भगवान को पौष बड़े का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इससे पूर्व कड़ाके की सर्दी के चलते भगवान लक्ष्मी नारायण को मखमली श्वेत रजाई और गर्म वस्त्र धारण करवाकर उनका वात्सल्य पूर्ण श्रृंगार किया हुआ है, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो रहे है। ​मंदिर ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा सहित सभी प्रमुख त्यौहारों पर विशेष आयोजन किए जाते हैं। 

Similar News

मनरेगा पर वार के खिलाफ पुर में कांग्रेस का बिगुल,: एक दिवसीय अनशन से मनरेगा बचाओ आंदोलन की शुरुआत

सीए चैंपियंस लीग 2026 में रोमांच चरम पर: तीसरे दिन उलटफेर, जबरदस्त मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल लाइनअप तय