चित्तौडगढ। ज़िले के बेगूं क्षेत्र में स्थित मेनाल-जोगणियां माता रोड पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालु को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बनेड़ा तहसील के बरड़ गांव निवासी 22 वर्षीय हरफूल जाट के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरफूल अपने परिवार और गांव के लगभग 25 लोगों के साथ जोगणियां माता के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकला था। वह अन्य श्रद्धालुओं से कुछ आगे चल रहा था। मंदिर से करीब एक किलोमीटर पहले पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरफूल सड़क से दूर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हरफूल जाट महाराष्ट्र में निजी व्यवसाय करता था और अविवाहित था। परिवार के लिए यह दूसरी बड़ी त्रासदी है, क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व उसके बड़े भाई सत्यनारायण जाट की भी महाराष्ट्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पिता उगमा राम जाट के पांच बेटों में से अब दो की असमय मृत्यु हो चुकी है।
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने दुर्घटना करने वाली कार का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिसके आधार पर वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।