पोटलां से श्री गढ़बोर चारभुजा नाथ के 24 वीं पदयात्रा पर रवाना हुआ 11 सदस्यों का जत्था

Update: 2025-08-31 10:41 GMT

पोटलां । जलझूलनी एकादशी महोत्सव के तहत क्षेत्र से गढ़बोर चारभुजा धाम के लिए पैदल यात्रियों के जत्थों के रवाना होने का क्रम शुरू हो गया इसी के साथ कस्बे से भी एक 11 सदस्यों का जत्था रवाना हुआ है। पुर्व सरपंच रामेश्वर लाल आगाल ने बताया कि कस्बे से रविवार सुबह 11 सदस्यों का जत्था चारभुजाजी के जयकारों के साथ पदयात्री गढ़बोर चारभुजा रवाना हुए जो 4 दिन बाद चारभुजा नाथ के दरबार पहुंचेंगे। वहीं चारभुजा पहुंचकर धर्म पताका को मंदिर के मुख्य दरवाजे पर लगाकर नतमस्तक होकर अमन चैन और खुशहाली की कामना करेंगे। प्रदयात्री विनय, सत्यनारायण ने बताया कि पद यात्रा का यह 24वां वर्ष है। जहां पर चारभुजा नाथ पहुंचने के बाद भगवान को नाचते गाते ढोल नगाड़े की धुन पर व्यंजनों का भोग मनोरथ करवाया गया। जत्थे में हीरालाल जीनगर, शिवलाल आगाल, घनश्याम आगाल, सत्यनारायण लक्षकार, कैलाश छिपा, रवि छिपा, संदीप पारीक, संजय सुराणा, अनिल लक्षकार थे जिनका ग्रामीणों द्वारा दुपर्णा पहनाकर स्वागत किया एवं मंगलमय यात्रा की कामना कर शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान रामेश्वर आगाल, खेमराज लखारा, प्रभुलाल छीपा, पुजारी राजेश पाराशर, जाहन्वी सहित अनेक लोग उपस्थित थे

Tags:    

Similar News