सदर थाना इलाके में फैक्ट्री भभकी, चार खेतों में भी लगी आग, गन्ने की फसल, लकडिय़ां व खाखला हुआ खाक, दमकल नहीं पहुंची

Update: 2025-04-23 09:01 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा( निखिल)। सदर थाना इलाके में बुधवार को आगजनी की चार घटनायें सामने आई। एक फैक्ट्री व चार खेतों में ये आग लगी। पुलिस की माने तो इन स्थानों पर एक भी दमकल वाहन नहीं पहुंचा, जिसके चलते आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार, हलेड़ रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार को अचानक आग लग गई। इसके चलते फैक्ट्री से आग की लपटें व धुएं का गुब्बार निकलने लगा, जो काफी दूर से दिखाई पड़ रहा था। समदानी फैक्ट्री के आस-पास रहने वाले लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। बताया गया है कि वहां से दमकल उपलब्ध नहीं होने का जवाब मिला। दमकल नहीं आने से फैक्ट्री में रखे रोल और आसपास के क्षेत्र में आग फैल गई। बाद में अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया गया। आग से हुये नुकसान का खुलासा नहीं हो पाया।

सदर थाने के दीवान जगदीशचंद्र ने बताया कि मालीखेड़ा, भीलवाड़ा निवासी गोपाल माली व संजय कॉलोनी निवासी गोपाललाल शर्मा के तस्वारिया में पास-पास में खेत स्थित है। इन खेतों में आज अचानक आग लग गई। इसके चलते माली के खेत में रखा सात-आठ क्विंटल खाखला, जबकि शर्मा के खेत में रखी एक गाड़ी लकडिय़ां जलकर राख हो गई। इसी तरह आकोला में कान्हा कीर के खेत में आग लगने से आधा बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। एक अन्य घटना भडाणीखेड़ा में हुई, जहां बद्री कीर के खेत पर लगी आग से बाड़ जल गई। दीवान जगदीश ने बताया कि आग की सूचना देने के बावजूद इनमें से एक भी स्थान पर दमकल नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने टैंकर व बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया।  

Tags:    

Similar News