किसान पर भेडिय़ों के झुंड ने बोला हमला, बचाव में एक भेडिय़े की मौत!
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में एक किसान पर भेडियों के झुंड ने बुधवार को उस वक्त हमला बोल दिया, जब किसान खेत जा रहा था। किसानों द्वारा साथी किसान की जान बचाने के दौरान एक भेडिय़े की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद नामक किसान बुधवार सुबह घर से खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में भेडिय़ों के झुंड ने गोविंद पर अचानक हमला कर दिया। हमले में गोविंद जख्मी हो गया। इसी दौरान गोविंद की चीख सुनकर आस-पास के खेतों में मौजूद किसान आये और भेडिय़ों से गोविंद को बचाया। इस दौरान एक भेडिय़े की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि भेडिय़ों की चहल-कदमी पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बनी हुई है। ये भेडिय़े आये दिन जानवरों का शिकार कर रहे थे, वहीं इसे लेकर ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ था। वन विभाग को सूचना भी दी गई, लेकिन भेडिय़ों पर कोई एक्शन विभाग की ओर से नहीं लिया गया। इसी के चलते आज यह घटना हुई। उधर, घायल किसान का मांडल के उप जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया।