तेज रफ्तार पिकअप मवेशी को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर नाले गिरी
By : राजकुमार माली
Update: 2025-06-29 17:53 GMT

मांडल नेशनल हाईवे-48 पर बेरा चौराहे के पास रविवार अजमेर से भीलवाड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार में पिकअप मवेशी को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर सड़क किनारे बने नाले गिर गई गई। और एक पहिया टूटकर नाले में जा गिरा।बताया कि पिकअप में ड्राइवर मोहम्मद खान अकेला सवार था, जो कोशीथल में बकरे खरीदने जा रहा था। इस दौरान बैंरा के पास पिकअप का संतुलन बिगड़ने से वो नाले में उतर गया, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर हल्की चोटें आईं।दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई।\