जोधपुर क्लब की मासिक मीटिंग आयोजित

Update: 2025-07-17 18:12 GMT

भीलवाड़ा |जोधपुर क्वींस ने चंदू काबरा के रेजिडेंस पर मीटिंग आयोजित की लीला राठी ने बताया कि मीटिंग में अभी बारिश में पौधे उगाने पर चर्चा की मधु जाजू ने घर पर या घर के बाहर पौधे उगाने से क्या फायदा होता है उसे पर चर्चा की साथ में सावन की रिमझिम बारिश में पिकनिक का आनंद लिया वीणा मोदी, अनु मोदी, अदिति , डॉ प्रज्ञा सोमानी, प्रीति जैन, सुमित्रा सोमानी, कलावतीभदादा संतोष भददा योजना तोषनीवाल, अनिता जोशी, नीलम वैष्णव, मनीष माथुर, आदि उपस्थित थी सभी ने सावन के उपलक्ष में गीत भजन गए अदिति ने तंबोला गेम खिलाकर सभी का मनोरंजन किया

Tags:    

Similar News