कृषि अधिकारियों ने किया क्षेत्र का दौरा

Update: 2025-07-17 14:19 GMT

भीलवाड़ा कृषि कार्यो हेतु उपयोग होने वालें अनुदानित यूरिया का औद्योगिक इकाईयों प्लाइवुड, डेफ, रेजिंन्स आदि में उपयोग का निरीक्षण कृषि अधिकारियों की टीम ने किया।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि जिले अनुदानित यूरिया का गैर कृषि कार्यों में डाइवर्जन के निरीक्षण हेतु कृषि अधिकारियों की टीम गठित की जिसके तहत कृषि अधिकारी प्रशिक्षण प्रियंका पारीक व कृषि अधिकारी फसल कजोड़ मल गुर्जर ने करेडा में विशेष अभियान के तहत औद्योगिक प्रतिष्ठानों किया,

कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने बताया कि किसान सेवा केन्द्र का संचालन प्रत्येक गुरुवार को प्रातः साढे नौ से सायं छह बजे तक करने, क्षेत्र भ्रमण कर क्षेत्र में खरीफ फसलों में लगने वाले कीट. व्याधि का निरीक्षण कर पैकेज ऑफ प्रेक्टिस के आधार पर सलाह देने, कृषि विभाग की तारबन्दी, फार्म पौण्ड, सिचाई पाईप लाइन, कृषि यंत्र, एवं गोर्वधन जैविक योजना की अधिक से अधिक कृषकों को जानकारी देने, डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फॉस्फेट के उपयोग, नैनो यूरिया व नैनो फर्टीलाईजर की जानकारी देने, अधिक से अधिक कृषकों को प्राकृतिक खेती हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये,।

Tags:    

Similar News