शिक्षकों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Update: 2026-01-12 11:28 GMT

भीलवाड़ा। प्राथमिक विद्यालयों में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान की प्राप्ति के उद्देश्य से क्लस्टर स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। सुभाष नगर स्कूल के प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने बताया कि इस सत्र की चतुर्थ और अंतिम क्लस्टर कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में किया गया।

राष्ट्रगीत के साथ शुरू हुई कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रधानाचार्य जोशी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी संभागियों से सीखने की बुनियादी आवश्यकताओं को हासिल करने के लिए एवं प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को निपुण बनाने हेतु कार्यशालाओं को अति महत्वपूर्ण बताया व सभी शिक्षकों को संबलन ऐप की विस्तृत जानकारी दी । क्लस्टर के केआरपी महेश मंडोवरा ने आमुखीकरण कार्यशाला के एजेंडा निपुण राजस्थान अभियान और निपुण भारत मिशन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु संभागियों को प्रशिक्षण देते हुए एफएलएन लक्ष्य, कक्षा एक और दो के लिए संशोधित निपुण लक्ष्य, भाषा एवं साक्षरता विकास और बुनियादी संख्या ज्ञान कौशल विकास हेतु फॉर ब्लॉक शिक्षण विधा एवं पाठ्यक्रम पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।

केआरपी मंडोवरा ने अपने प्रशिक्षण में अध्यायवार शिक्षण सामग्री एवं अन्य संसाधन, शिक्षक ऐप का सही उपयोग एवं निपुण अभियान में राज्य सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों पर समूह चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया साथ ही एफएलएन शिक्षण विधा का कक्षा शिक्षण में अभ्यास,समूह द्वारा गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण,सीबीए आकलन के परिणाम एवं जनवरी मध्य में आयोजित होने वाले ओआरएफ मूल्यांकन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने व सी 1 और सी 2 विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया एवं शिक्षक ऐप पर ओआरएफ आकलन तक पहुंचने की प्रक्रिया को समझाया ताकि उनके पठन परिणामों में सुधार हो सकें।

कार्यशाला के अंतिम सत्र में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मु) माध्यमिक कैलाश चंद्र सुथार और उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) रामसहाय माली ने कार्यशाला का निरीक्षण किया और कार्यशाला की सफलता हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए ।कार्यशाला की समस्त व्यवस्थाएं कुसुम तोदी और मधु जैन ने की ।

Similar News