भीलवाड़ा। मांडल थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में युवक की जान चली गई। यह हादसा छाजवों का खेड़ा निवासी 22 वर्षीय सुरेश पुत्र भीमराज कुमावत के साथ हुआ, जब उसकी मोटरसाइकिल और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इसी तरह भीलवाड़ा बाईपास पर अलास्का होटल के पास दो कारों के आमने सामने भिड़न्त में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गये।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, हादसा बनेड़ा क्षेत्र में गाजी पेट्रोल पंप के पास हुआ। यहां सुरेश की मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सुरेश को तुरंत रामस्नेही अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसी तरह भीलवाड़ा चित्तौड़गढ बाईपास पर होटल अलास्का के पास दो कारों के आमने सामने भिड़न्त में बागड़ी निवासी लालालराम पिता हरिराम गुर्जर की मौत हो गई जबकि बागड़ी निवासी जीतराम पुत्र मेघराज जाट, रूपाहेली निवासी घासीलाल पुत्र उदालाल घायल हो गये जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।