हमीरगढ़। संचार क्रांति के दौर में भी गुरु का महत्व कम नहीं हुआ है। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रमुख शंकर लाल माली ने सामुदायिक भवन स्वरूपगंज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
समारोह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपगंज में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापिका सरोज व्यास के सम्मान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शंकर लाल माली ने कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान के प्रसारक होते हैं, बल्कि वे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और उनके जीवन में दिशा निर्देश देने वाले आदर्श भी होते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और विद्यार्थियों ने वरिष्ठ अध्यापिका सरोज व्यास को पुष्पगुच्छ और सम्मान पत्र देकर उनकी सेवाओं को सराहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन और स्थानीय समाज ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।