आमा चारभुजानाथ का गेहू की बालियों,पलाश के फूलों से किया श्रृंगार

By :  vijay
Update: 2025-03-13 14:12 GMT

गेंदलिया । -गेंदलिया के निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमा मुख्यालय पर स्थित चारभुजा नाथ का ग्रामीणों ने गेहू की बालियों से श्रृंगार किया गया । ग्रामीण आशीष शर्मा ने बताया आमा गांव में स्थित चारभुजा नाथ के मंदिर पर होली के पावन पर्व ग्रामीणों दुवारा भगवान चारभुजानाथ का गेहू की बालियों, चने की फसल ,पलाश के फूलो से श्रृंगार किया गया।ग्रामीणों का मानना ही कि फसलो में रोगों की मुक्ति व किसानों के घरों नए अन्न की शुरुआत होने से भगवान को नए बालियों का भोग लगाकर नए अन्न भगवान की पूजा अर्चना कर सुरुआत करेंगे ।

Similar News