मंगरोप(मुकेश खटीक)मेगा हाईवे निर्माण करते समय ठेकेदार ने लापरवाही करते हुए खड़ी खदान स्थित रातडिया मार्ग पर पूर्व में बना बरसाती नाला भर दिया।इससे गत वर्ष भी बरसात के मौसम में रातडिया तालाब खाली रह गया था जिससे आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो किसानों को रबी की फसल के समय पानी की किल्लत से जुझना पड़ा था।किसानों ने बताया कि पहाड़ी इलाके से पानी बह कर खड़ी की खदान की तरफ आता है खड़ी खदान से गुजर कर वही पानी रातडिया तालाब में जाता है इस तालाब से आसपास के कई खेतों में सिंचाई का कार्य किया जाता है।पिछले साल से पहले यह तालाब हर बार बरसात के मौसम में लबालब भर जाता था लेकिन गत वर्ष खाली रह गया था जिससे रबी की फसल आशानुकूल नहीं हों पाई थी।पिछले साल मेगा हाईवे का निर्माण करते समय ठेकेदार ने बड़ी लापरवाही बरतते हुए पूर्व में बना नाला भर दिया जिससे तालाब में पानी की आवक बंद हो गई।किसानों ने बरसात के मौसम से पूर्व बरसाती नाले का निर्माण करवाकर किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की है।