केबिनेट मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने किया नवग्रह आश्रम का निरीक्षण

By :  vijay
Update: 2025-01-05 11:24 GMT

 

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत कालियास के मोती बोर का खेड़ा में स्थित नवग्रह आश्रम पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी पहुंचे जहा पर नवग्रह आश्रम के संस्थापक वेद हंसराज चौधरी ने उनका स्वागत किया तथा बाद में केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने आश्रम में घूमकर आर्युवेद के औषधीय पौधों के बारे में जानकारी ली।

Similar News