रीडर एवं लिपिक पद खाली, पक्षकारों को हो रही परेशानी

Update: 2025-02-11 15:59 GMT


जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) उपखंड न्यायालय में रीडर एवं लिपिक के पद लंबे समय से खाली पड़े होने के कारण पक्षकारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यक प्रशासनिक कार्यों में देरी होने से लोगों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी हो रही है। इस को लेकर आज बार एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ने बताया कि रीडर और लिपिक की अनुपस्थिति के कारण फाइलों के निपटारे में देरी हो रही है, जिससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। कई मामलों में तारीख पर भी जरूरी कागजात तैयार नहीं हो पा रहे, जिससे अधिवक्ताओं और आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरा जाए ताकि न्यायिक कार्यों में तेजी लाई जा सके और पक्षकारों को राहत मिल सके।

इस दौरान एडवोकेट जगदीश चन्द्र धाकड़, अमित बिड़ला, ज़ाकिर हुसैन, शाहजहां खान, नीरज रेगर, अंजनी शर्मा, बदरी लाल मीणा मौजूद थे।

Similar News