बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का पांच टेक्नोलॉजी पुरस्कार से सम्मान

Update: 2025-02-15 11:00 GMT

आसींद ।  आइबेक्स इंडिया द्वारा जिओ वर्ल्ड कन्वेन्शन सेंटर मुंबई में आयोजित बैंकिंग,बीमा और वित्त क्षेत्र के टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में नवीनतम टेक्नोलॉजी का उपयोग कर ग्राहकों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग के लिए विभिन्न सेगमेंट्स में ग्रामीण बैंको, सहकारी बैंकों तथा स्मॉल फाइनैन्स बैंकों की श्रेणी में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को पाँच टेक्नोलॉजी पुरस्कारों से सम्मानित किया है | इनमें एक्सिलेन्स इन ई एस जी एंड ससटेनेबल इनिसेटिव्स, बेस्ट आई टी रिस्क एंड साइबर सिक्युरिटी इनिसेटिव्स, आउट्स्टैन्डिंग यूज ऑफ एमेरजींग टेक्नॉलोजीज, मोस्ट इनोवेटिव यूज ऑफ टेक्नॉलोजी, एक्सिलेन्स इन आपरैशनल एफिसिएनसीज विद टेक्नॉलोजी हेतु बैंक को पुरस्कृत किया गया |

Similar News