श्री साडू माता की तांबेसर बावड़ी पर विशाल भंडारा एवं महंत चादर समारोह श्रद्धापूर्वक सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2025-04-19 13:49 GMT
श्री साडू माता की तांबेसर बावड़ी पर विशाल भंडारा एवं महंत चादर समारोह श्रद्धापूर्वक सम्पन्न
  • whatsapp icon

कृष्ण गोपाल शर्मा / आमेसर आमेसर गांव स्थित श्री साडू माता की तांबेसर बावड़ी पर आज स्वर्गीय महंत 1008 मंगल दास  महाराज के देवलोकगमन की पुण्य स्मृति में विशाल भंडारा महाप्रसादी का आयोजन श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में संत-महंत, पुजारीगण, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत गंगामैया की पथवारी पूजन से हुई। तत्पश्चात पूज्य मंगल दास जी महाराज की समाधि का विधिवत पूजन किया गया। इसके पश्चात गद्दी पर आसीन होने वाले श्री श्री 108 लक्ष्मण दास महाराज को अंतरराष्ट्रीय तीर्थ सवाइभोज के पूज्य महंत श्री श्री 1008 सुरेश दास महाराज द्वारा महंताई की चादर ओढ़ाई गई।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक संत-महंत व पुजारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—

महंत महेंद्र पुरी (आस पहाड़), महंत बालक दास, महंत प्रेम दास, महंत चिड़िया दास, महंत दयाल नाथ (पुष्कर), महंत मंगलनाथ (बिजोला), महंत मदन पुरी, महंत रामलला (सरेरी), महंत कैलाश दास (बालाजी आश्रम), गढ़गोठा पुजारी कुम्पाराम गुर्जर, अंतरराष्ट्रीय देवधाम मालासेरी डूंगरी के पुजारी देवकरण पोसवाल, बरनाघर के पुजारी भेरूलाल गुर्जर उपस्थित रहे।

राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से भी अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर, ओएसडी शंकर गुर्जर, समाजसेवी हरजीराम, पोखर फौजी एवं देवसेना अध्यक्ष लादू गुर्जर विशेष रूप से शामिल हुए।

इस अवसर पर, साडू माता बावड़ी के अध्यक्ष सुखदेव, गुलाब शर्मा, महेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा, सुखदेव कांगस, देव मित्र मंडल जिलाध्यक्ष भागीरथ बगरवाल, खुमाराम, ईश्वर, गोवर्धन बैरन एवं समस्त ग्रामवासी श्रद्धा और सेवा भाव से उपस्थित रहे।

यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और सामूहिक सहयोग का अद्भुत उदाहरण बना। भंडारे में हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और संतजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Tags:    

Similar News