हजरत खलीलुल्लाह की सुन्नत अदा करते हुए की मुस्लिम भाइयों ने ईदुल अजहा की नमाज अदा

Update: 2025-06-07 11:03 GMT

आसींद (मंजूर)।  आसींद कस्बे में शनिवार को आम मुस्लिम समाज के भाईयो ने ईद उल अजहा का मुकद्दस दिन बड़े ही खुलूस के साथ में मनाया गया। सुबह 7 बजे जामा मस्जिद आसींद से जुलूस निकालकर कस्बे के मुख्य मार्ग बड़े मंदिर गांधी चोक सुनारों का मोहल्ला साइयो के बड़ होते हुए दरगाह बगीची के पास ईदगाह पर पहुंचा जहा पर शहर काजी ने लोगो को ईदुल अजहा के बारे में खिताब किया और कुर्बानी की अहमियत के बारे में लोगो को बताया की आखिर मजहब ए इस्लाम में इस पर्व और कुर्बानी का क्या महत्त्व है,बाद में शहर काजी ने नमाज अदा कारवाई और खुतबा पढ़ा,बाद नमाज के सभी लोगो ने देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी, बाद में लोगो ने एक दूसरे के गले मिल कर मुसाफा कर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।

इस मौके पर ईदगाह में मौजूद पीसीसी उपाध्यक्ष एवं आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने भी लोगो को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी और ईदगाह पर मौजूद आसींद पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह आसींद थाना अधिकारी हंस पाल सिंह ने भी मुस्लिम भाइयों को बकरीद की मुबारकबाद दी ,सुरक्षा को लेकर आसींद थाने के पुलिसकर्मियों सहित आसींद सी ओ कार्यालय का जाप्ता ईदगाह पर तैनात रहा।

Similar News