आसींद के मोगर, खेडेला, परा, बाजुन्दा व गिरधरपुरा गांवों में खुलेंगे पशु उप चिकित्सा केंद्र

Update: 2025-07-09 07:09 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा/आसींद। राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेशभर में 197 नवीन पशु उप चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की घोषणा की है। इन केंद्रों के संचालन के लिए 394 नवीन पदों के सृजन हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

इस योजना के तहत आसींद विधानसभा क्षेत्र के मोगर, खेडेला, परा, बाजुन्दा एवं गिरधरपुरा गांवों में भी पशु चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दीं और सरकार का आभार जताया।

विधायक जब्‍बर सिंह सांखला ने इन गांवों में पशु चिकित्सा केंद्रों की आवश्यकता को देखते हुए विधानसभा और विभागीय स्तर पर लगातार मांग उठाई थी। सरकार द्वारा उनकी मांग को स्वीकार कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी गई है।

क्षेत्रीय किसान रामलाल ने कहा क‍ि "अब हमें अपने मवेशियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा समय की भी बचत करेगी और पशुओं की जान बचाने में भी मददगार होगी।"

इन नवीन उप केंद्रों के खुलने से पशुपालन से जुड़े कार्यों को मजबूती मिलेगी, जिससे दुग्ध उत्पादन, नस्ल सुधार और पशु देखभाल के क्षेत्र में सुधार आएगा। इसका सीधा लाभ स्थानीय किसानों और पशुपालकों को मिलेगा।

सरकार की इस पहल ने ग्रामीण क्षेत्र में पशु चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित किया है। आसींद के ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए विधायक और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।

Similar News