गुलाबपुरा सीएचसी को मिली नई 108 की सौगात
By : vijay
Update: 2024-12-18 11:19 GMT
आसींद मंजूर आसींद_ गुलाबपुरा सीएचसी को आज राज्य सरकार ने नई 108 एंबुलेंस की सौगात दी वही आसींद हुरडा भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने नई 108 एंबुलेंस को लेकर राज्य सरकार को अवगत करवाया तथा विधायक के प्रयास रंग लाए तथा आज
विधायक जब्बर सिंह सांखला ने जिला मुख्यालय पर 108 को हरी झंडी दिखाकर किया गुलाबपुरा के लिए रवाना
क्षेत्रीय विधायक जबर सिंह जी सांखला ने आज जिला चिकित्सालय मुख्यालय पर गुलाबपुरा के लिए 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया विगत दिनों 108 में आग लग जाने से एंबुलेंस की कमी के कारण विधायक सांखला की मांग पर सरकार द्वारा 108 एंबुलेंस गुलाबपुरा के लिए भेजी गई इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी सहित अधिकारी मौजूद थे