डिप्टी सीएम दीया कुमारी आएगी सवाई भोज: भगवान देव नारायण जी के 1113 जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर श्री सवाईभोज मंदिर में बैठक आयोजित
आसींद (मंजूर) । गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देव नारायण जी के 1113वे जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारिया युद्ध स्तर पर जारी है तथा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आज गुर्जर समाज के अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज श्री भगवान देवनारायणजी के मंदिर पर मंदिर महंत श्री श्री 1008 श्री सुरेश दास जी महाराज के सानिध्य में आज एक अहम बैठक आयोजित हुई, बैठक में 4 फरवरी 2025 को गुर्जर समाज के अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज देवनारायण जी के मंदिर परिसर पर 4 फरवरी 2025 को विशाल रक्तदान शिविर एवं भक्ति संध्या जागरण का आयोजन किया जाएगा साथ इस कार्यक्रम में प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी कैबिनेट मंत्री ज्वार सिंह बेडम ,ओम प्रकाश भड़ाना, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्री सवाई भोज भगवान देवनारायण जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे,आज की यह महत्वपूर्ण बैठक, श्री सवाई भोज मंदिर महंत श्री श्री 1008 श्री सुरेश दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुई तथा बैठक में राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचेतक एवं पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर पूर्व विधायक मांडल, आसींद पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू,शांति लाल गुर्जर भीलवाड़ा देव सेना जिला अध्यक्ष लादूलाल गुर्जर, सुखलाल गुर्जर उप प्रधान करेड़ा, तेजमल गुर्जर सरपंच रामपुरा रामचंद्र पायलेट, गिरधारी लाल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर भीलवाड़ा, पारस मल गुर्जर आसींद,कालू राम गुर्जर,नारायण लाल हदवा,कालू गुर्जर, प्रभुलाल गुर्जर,दिनेश गुर्जर,भंवर लाल गुर्जर,सुरेश गुर्जर,मुकेश गुर्जर,रामदया पाल गुर्जर, ईश्वर लाल गुर्जर, प्यार चंद गुर्जर आसींद मौजूद रहे।