मॉडल स्कूल आसींद से 12 विद्यार्थियों का एनएमएमएस में चयन
आसींद । नेशनल मींस कम मेरिट स्कीम परीक्षा में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद का पिछले 5 वर्ष से श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी है प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया कि इस वर्ष नेशनल मींस कम मेरिट स्कीम परीक्षा में 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें राजेश गुर्जर ने सर्वाधिक 144 अंक प्राप्त किए है। इस परीक्षा के तहत राजकीय विद्यालय में अध्यनरत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगामी 4 वर्षों तक प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति मिलने का प्रावधान है मॉडल स्कूल आसींद से विगत 5 वर्ष में अब तक 49 विद्यार्थियों का इस स्कीम के तहत चयन हो चुका है इस परीक्षा का आयोजन आरएससीईआरटी उदयपुर की ओर से प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें सरकारी स्कूल से कक्षा सातवीं में 55 फ़ीसदी से अधिक अंकों से उत्तीर्ण और आठवीं कक्षा राजकीय विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी शामिल होते हैं इस परीक्षा के लिए विद्यालय के शिक्षक सुरेश चंद्र पुरोहित, ओम प्रकाश जाट, संजय कुमार की टीम ने मिलकर के अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को विशेष तैयारी करवाई।
इस वर्ष के चयनित विद्यार्थी आयशा शेख, हंसिका रेगर, हिमांशु मेवाड़ा, नरेश नाथ योगी, राधिका सोलंकी, राजेश गुर्जर, रिदम गुर्जर, शिल्पा जाट, सुनील कुमार सालवी, तृषा टांक और विजय राज कुमावत है। आज प्रार्थना सभा में सभी चयनित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।