राहुल हत्याकांड -12 घंटे धरना प्रदर्शन के बाद बनी सहमति, रात में हुआ शव का पोस्टमार्टम

Update: 2024-08-28 17:25 GMT


आसींद मंजूर। मारपीट का उलाहना देने गए युवक राहुल भील की हत्या के बाद अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों और समाज जनों के से पुलिस और प्रशासन की वार्ता 12 घंटे बाद सफल रही। इसके बाद रात में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।


बता दें कि राहुल भील की हत्या के बाद बड़ी संख्या में लोग बुधवार सुबह आसींद अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो गए थे। यह लोग मृतक आश्रितों को एक करोड़ के मुआवजे परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे। सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन का दौर रात 9:00 बजे समाप्त हुआ । उसके बाद ही जिला कलेक्टर की स्वीकृति लेकर पुलिस प्रशासन में रात में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया। समझाइश करने वाले अधिकारियों में एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत तहसीलदार बीएल सेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन लाल और थाना अधिकारी हंसपाल सिंह शामिल थे।

Similar News