टैंपो बबूल के पेड़ से टकराया, 14 घायल, मायरा लेकर जा रहे थे टेंपो सवार लोग

Update: 2024-12-11 16:42 GMT

आसीन्द।आसींद में मायरा लेकर जा रहे लोगों का टैंपो अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकरा गया। हादसे में टैंपो सवार 14 लोग घायल हो गए। हादसा बदनोर थाना के खड़की धुनी के पास बुधवार दोपहर में हुआ। सभी घायलों को उपचार के लिए बदनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

Similar News