लूट का माल बिकाने में सहयोग करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2025-06-06 18:26 GMT
लूट का माल बिकाने में सहयोग करने वाले 2 युवक गिरफ्तार
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा डीएसटी टीम आसींद पुलिस की सयुक्त कारवाई

पूर्व में 9 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

आसींद मंजूर

आसींद _ आसींद थाना क्षेत्र के लाछूडा गांव के एक सर्राफा व्यापारी भेरू लाल सोनी के साथ 25 दिसंबर 2024 को लाछूडा ( रतनपुरा) के पास लाछूडा लोटते समय हुई लूट की घटना में लुटेरों द्वारा लूटे हुए चोरी के माल को बिकवाने में मदद करने वाले 5 _ 5 हजार की इनामी राशि के घोषित 2 आरोपियों को भीलवाड़ा डीएसटी टीम और आसींद पुलिस की सयुक्त कारवाई में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है, आसींद थाना अधिकारी हंस पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की इन दोनो आरोपियों ने लूट का माल बिकवाने में लुटेरों की मदद की थी और यह निरंतर फरार चल रहे थे और आज इनको गिरफ्तार किया है ।


Similar News