गांगलास में दो दिवसीय चारभुजा नाथ का मेला 20 जून से

Update: 2024-06-14 11:52 GMT

गांगलास (शिवराज शर्मा) 2 दिवसीय चारभुजा नाथ का हर साल की भांति इस साल भी भरा जायेगा, गांगलास में चारभुजा नाथ मंदिर पर दो दिवसीय मेले की पूर्ण तैयारी कर ली गई ग्रामीणों ने बताया कि दिन में मेले का आयोजन होगा तथा रात्रि में चारभुजा नाथ मंदिर पर भजनों का आयोजन होगा। 

गांगलास में हर साल की बाकी इस वर्ष भी चारभुजा नाथ का मेले का आयोजन 20 जून से आयोजित होगा जो 21 जून को खत्म होगा। ग्रामीणों ने बताया कि इसी दिन भगवान श्री चारभुजा नाथ की मुर्ति स्थापना की गई। जिसके उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस वर्ष भी चारभुजा नाथ का मेला का आयोजन होता है, मेले में ‌‌दुकानदारों द्वारा तथा कुछ बाहर से आये व्यापारियों द्वारा अपने -अपने प्रतिष्ठान तथा दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है, जो मेले का आकर्षक का केन्द्र रहता है। यह मेला विगत दो वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।

Similar News