एक शाम सगस जी के नाम 21 जून को विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-06-19 14:49 GMT

आसींद ---रूप लाल प्रजापति जिले के हुरड़ा तहसील के जाल खेड़ा ग्राम पंचायत में एक श्याम श्री दूदी वाले सगस बावजी के नाम शुक्रवार 21 जून को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा भजन संध्या में राजस्थान के सुपरस्टार कलाकारों द्वारा सगस बावजी जी के नाम कि प्रस्तुतियां देंगे श्री श्रीयादे मां म्यूजिकल ग्रुप और ओरगनाईजर केदारमल प्रजापत ने बताया कि राजस्थान के जाने-माने भजन गायक -कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे एक श्याम श्री दुदी वाले सगस बावजी के नाम कन्हैया लाल प्रजापति चांदमल प्रजापत, मुकेश प्रजापत, रामकुमार प्रजापत एडवोकेट द्वारा श्री सगस बावजी के नाम 21 जून शुक्रवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा कन्हैया लाल प्रजापति ने बताया राजस्थान के सुपरस्टार डीजे किंग,कलाकार प्रेम शंकर जाट, सिंगर केदारमल प्रजापत, मुकेश महादेवा, और कॉमेडी किंग मनोरंजन, रमेश कुमावत करेंगे, नृत्यागना, हंसा रंगीली, राखी रंगीली, सोनू सैनी नित्य की प्रस्तुति देंगी भजन संध्या में देश के कोने-कोने से आए विख्यात भजन कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्त आयगे भजनों का आनंद लेंगे और कन्हैया लाल प्रजापति ने बताया कि सगस बावजी के यहां पर खोइ हुई चीज भी यहां मन्नत मांगने से मिल जाती है श्रद्धालुओ का दरबार में ताता लगा रहता है आयोजन कर्ता ने आसपास के क्षेत्र वासियों सै और भक्ततों सै अपील कि अधिक सै अधिक संख्या में पहुंचकर इस विशाल भजन संध्या को सफल बनाएं

Similar News