जिला कलेक्टर मेहता ने सुनी लोगों की जन समस्याएं

Update: 2024-05-31 07:04 GMT

आसींद (मंजूर)। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत मोड का निंबाहेड़ा में ग्रामीणों के बीच बैठकर लोगों की जन समस्याएं सुनी ।इस मौके पर पानी बिजली जैसे मुद्दों पर विशेष मुद्दा छाया रहा।  भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसके चलते पेयजल व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए ज‍ि‍ला कलेक्‍टर ने बताया क‍ि 48 घंटे में लोगों को पीने का पानी मुहैया कराना अति आवश्यक है । इस रात्रि चौपाल में आसींद उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार बीएल सेन, नायब तहसीलदार नीतू पारीक,BCMHO डॉ प्रीतम गुप्ता, विद्युत विभाग के नरेश मीणा, जलदाय विभाग के बालू राम गुर्जर, आसींद विकास अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी सहित आसींद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Similar News