सेमला का बाडिया में आंगन बाड़ी केंद्र भवन की तीन साल से टपकती है छत

Update: 2024-06-14 07:48 GMT

आसींद (मंजूर) । बदनोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत चेनपुरा के सेमला का बाडिया में बने आंगन बाड़ी केंद्र के भवन का विगत 3 साल से अधिक समय बीत जाने पर अब तक न तो विभागीय अधिकारियों ने सुध ली है और न ही स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन ने । इस आंगन बाड़ी केंद्र के भवन की यह हालत हो चुकी हैं कि‍ बारिश के मौसम में छत से निरंतर पानी टपकता है जिसके चलते आंगनवाड़ी में कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बालक बालिकाएं टपकते पानी में बैठने पर विवश हैं ।मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया तो दूध का दूध पानी का पानी नजर आता हुआ दिखाई दिया। भवन के अंदर इस पानी के टपकने के कारण चारों ओर दरारें नजर आने लग गई है गांव के लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन को शिकायत की लेकिन सिर्फ दिखावे के नाम पर आकर आश्वासन दिया और अब तक इस समस्या का हल नहीं निकला।

सबसे बड़ी हैरानी की बात क‍ि कल बदनोर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा इस मामले को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन उन्होंने अपना दामन बचाते हुए यह बताया कि हमारे पास में आंगनवाड़ी भवन के लिए कोई फंड नहीं है जो भी आंगनबाड़ी भवन के इस मामले को हल किया जाए सारा मामला पंचायत प्रशासन के पाले में डालते हुए अपना दामन बचाते हुए नजर आए। अब देखना है की इस समस्या का कब तक हल निकल पाता है ।  बारिश का मौसम शुरू होने में है, क्या इस आंगन बाड़ी केंद्र के भवन की टपकती हुई छत की समस्या से निजात मिलेगी या फिर हालात वैसे ही रहेंगे।

Similar News