आसींद जनरल व्यापार संघ की बैठक आयोजित
आसींद। आसींद नगर जनरल व्यापार संघ की बैठक का आयोजन हुआ ल बैठक में गारमेंट्स व्यवसाय,फुटवियर व्यवसाय एवं मनिहारी फैंसी स्टोर संगठन के अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई l
गारमेंट व्यवसाय संगठन के अध्यक्ष पर प्रभु लाल गुर्जर फुटवियर जूता चप्पल व्यवसाय पर शिवराज गुर्जर तथा मनिहारी फैंसी स्टोर व्यवसाय संगठन पर बुद्धि प्रकाश सिन्धी को नियुक्त किया गया l
कार्यकारिणी के अतिरिक्त अन्य पदों पर मंत्री चंद्र प्रकाश टेलर,कोषाध्यक्ष कमलेश कुकडा,उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा महामंत्री,राजू बंजारा,ओम शर्मा,टीकम गुर्जर,रामचंद्र सेन,आनंद चौधरी, पप्पू सिंह राणावत,राकेश श्रीमाल,अजीत कुमार जैन, कन्हैया लाल सिंधी लाडू राम प्रजापत सरवन गुर्जर, रामदयाल जाट,महावीर साहू,महेंद्र बंजारा,मनीष शर्मा,तेजू गुर्जर आदि व्यापारिक संगठन के व्यक्ति उपस्थित थे