पेयजल को लेकर ग्रामीण में हा-हाकार, चंबल प्रोजेक्ट कार्यालय पर दिया धरना

Update: 2024-06-26 07:31 GMT

आसींद (मंजूर)।  चंबल प्रोजेक्ट अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई हैं । ऐसे में आज मालासेरी ग्राम पंचायत के कानपुरा गांव के बड़ी संख्या में महिलाओ सहित लोगो ने गोविंदपुरा में चंबल जल परियोजना कार्यालय के बाहर जाकर प्रदर्शन किया ।लोगो ने बताया कि‍ जो पानी की सप्लाई की जाती है उसमें भी भेदभाव किया जाता है और जो पानी आता है सिर्फ नाम मात्र का आता है जिसके चलते पीने के पानी की भारी समस्‍या हो रही है, वहीं पशुधन भी प्‍यासे मर रहे है । अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करवाया लेकिन हालात जैसे के तैसे हैं।

Similar News