आसींद (मंजूर) कस्बे पर इंद्र देवता मेहरबान हुए और लगभग 45 मिनिट तक जमकर 80 एमएम बारिश हुई, बारिश से लोगो के चेहरों पर खुशी देखी गई साथ ही भीषण गर्मी से भी लोगो को राहत मिली। बारिश के चलते आसींद के सीएचसी पोस्ट आफिस मार्ग, ब्राह्मणों का मोहल्ला, तेलियो का मोहल्ला, बीएसएनएल आफिस मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गए। वही हरिजनों की बस्ती से माधव रिसोर्ट तक लगभग 7 सो मीटर एनएच 158 सड़क मार्ग का निर्माण अब तक नही होने के कारण बीएसएनएल आफिस के सामने कस्बे का सारा बारिश का पानी आने के कारण यह मार्ग अवरूद्ध हो गया तथा वाहनो की लंबी लंबी कतारें लग गई, वाहन चालकों को बड़ी मुश्किल से वाहन निकालना पड़ा।