किसान दलित आदिवासी महासभा का आयोजन: दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जताई चिंता
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-05 11:16 GMT
आसींद (मंजूर) । आसींद कस्बे में आज किसानदलित आदिवासी का विशाल सभा आसींद बस स्टेंड पर आयोजित हुई जिसमे देश और प्रदेश और देश भर के दलित नेताओं ने भाग लिया। वही बारी बारी से नेताओं ने सभा को संबोधित किया और बताया कि मौजूदा समय में दलितों आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार को चेताया वही आसींद कस्बे के बस स्टेंड पर बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी वही इस सभा को लेकर पुलिस से लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट रहा।