छात्र-छात्राओं को अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित

Update: 2024-08-08 10:49 GMT

आसींद । राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय आमली खेड़ा की झोपड़ियां, आसींद में सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ की ओर से गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय आमली खेड़ा की झोपड़ियां, वार्ड नंबर 1 आसींद में कक्षा 1 से 5 तक के सभी विद्यार्थियों को 324 अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई। विद्यालय के अध्यापक कृष्ण गोपाल व्यास ने प्लास्टिक रीसाइक्लिंग के बारे में जानकारी दी ।

अध्यापक कृष्ण गोपाल व्यास ने बताया कि अगर आपके घर पर वेस्ट प्लास्टिक है तो आप उसको रीसाइक्लिंग करके बेस्ट बना सकते हैं। वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित करके विद्यालय में चलाई जा रही रीसाइक्लिंग मुहिम के तहत एकत्रित किया जाएगा। प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार हिन्दोनिया ने मुख्य ट्रस्टी बजरंग लाल तापड़िया, महावीर प्रसाद तापड़िया, प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर श्याम बाबू शर्मा, कोऑर्डिनेटर केदार पांडे का आभार जताया। अध्यापक कृष्ण गोपाल व्यास, स्वयंसेवक महावीर प्रसाद गुर्जर व उमा छिपा, छात्राध्यापिका अनीता सुथार, एसएमसी अध्यक्ष शंभू लाल भील, एसएमसी सदस्य रमेश लाल भील आदि मौजूद थे।

Similar News