नाड़ी को जेसीबी से तोड़ी, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-23 08:47 GMT
आसींद । ग्राम सोजी का खेडा के खसरा नंबर 651 पर नोला का खेडा के भेरु पिता गिरधारी बलाई व सुवा पिता गिरधारी बलाई ने जेसीबी लगाकर गौवंश के पानी पीने के लिए बनी नाड़ी को तोड़ कर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया । जब गांव वाले मौके पर गये तो दोनों भाईयों ने ग्रामीणो पर पत्थर फैंके और झूठे SC ST के मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी। जिन्द्रास सरपंच प्रतिनिधि उदल सिंह के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी आसींद को ज्ञापन दिया।