कालियास ग्राम पंचायत के खिलाफ रोष

By :  vijay
Update: 2024-12-02 06:21 GMT

आसींद_आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत कालियास में बने जैन साधु संतो के ठहरने के जैन उपासना विगत 80 वर्षों से पुराना है जिसका जिनोद्धार कुछ समय पूर्व किया गया है वही इस जैन उपासना को कालियास ग्राम पंचायत द्वारा तोड़ने की धमकी के चलते आज बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग आसींद तहसील कार्यालय पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी के नाम आसींद तहसीलदार को ज्ञापन सोपा और मांग रखी की जैन साधु संतों के लिए उपयोगी भवन को सुरक्षित रखना और किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं करने की मांग रखी तथा कालियास ग्राम पंचायत को निर्देशित करने की मांग रखी

Similar News