भगवान देव नारायण त्याग बलिदान के प्रतीक .लोक सभा अध्यक्ष बिड़ला ने किया धर्म सभा को संबोधित
By : vijay
Update: 2024-12-08 14:47 GMT
आसींद मंजूर_ आसींद से 8 किलो मीटर दूर गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देव नारायण जी की जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी पर आयोजित महा भक्ति संध्या के शुभारंभ कार्यक्रम में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शिरकत की ओर धर्म सभा को संबोधित किया वही उन्होंने भगवान देव नारायण और साडू माता के त्याग और भक्ति पर नमन करते हुए बताया की लोगो के इनके त्याग बलिदान भक्ति शक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए और उन्होंने बताया की जब भी में भगवान देव नारायण के दरबार में आऊंगा तो पूरा समय रहूंगा