लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भगवान श्री देवनारायण के किए दर्शन
दिनेश साहू आसींद : रविवार को भगवान देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भगवान देवनारायण दर्शन किए स्पीकर बिरला साइन 5:00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मालासेरी पहुंचे बिरला के मालासेरी पहुंचने से पूर्व प्रातः से ही प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्थाओं में लगा था l
मालासेरी डूंगरी में बने स्थाई हेलीपैड पर बिरला हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचे l मालासेरी मंदिर में भगवान देवनारायण के दर्शन के बाद आयोजित धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए भगवान देवनारायण के सामाजिक समरसता के संदेश का वर्णन करते हुए गुर्जर समाज की वीरता तथा साहसीक कार्यों के लिए जाने जानी वाली जाति का व्याख्यान किया l
इससे पूर्व हेलीपैड पर राज्य कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी तथा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम द्वारा अगवानी की गई, मालासेरी डूंगरी के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल, विधायक जबर सिंह सांखला,नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, रायपुर सहाड़ा विधायक लादू लाल पिपलिया,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित भाजपा पदाधिकारी द्वारा हेलीपैड पर स्वागत किया गया l
उद्बोधन के बाद पुनः स्पीकर बिडला हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान हुए l
शाम को 500 ड्रोन के द्वारा आसमान में भगवान देवनारायण की झांकियों का ट्रायल प्रदर्शन किया गया l
ड्रोन शो का मुख्य कार्यक्रम सोमवार को आयोजित होगा जिसमें मुंबई के जाल वाला नाथ फाउंडेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा l