महासती डॉ. संयमलता ने श्री सवाईभोज भगवान देवनारायण मंदिर का किया अवलोकन

Update: 2025-01-21 10:56 GMT

आसींद (मंजूर) । वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के महावीर भवन में विराजित साध्वी डॉक्टर संयम लता महाराज को आज व्याख्यान के दौरान गुर्जर समाज के विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज भगवान देवनारायण मंदिर के अवलोकन के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित किया गया जिसके चलते साध्वी डॉक्टर संयम लता ,साध्वी डॉ.अमित प्रज्ञा जैन संघ के श्रावक श्राविकाओं के साथ सवाई भोज मंदिर पहुंचे। वहां पर महंत सुरेश दास जी महाराज ने स्वागत सत्कार किया बाद में साध्वी मंडल ने सवाई भोज मंदिर का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने प्राचीन गट्टी के इतिहास से अवगत कराया। सवाई भोज के प्रसाद राबड़ी के बारे में सवाई भोज महंत सुरेश दास जी महाराज ने जानकारी दी ,सवाई भोज की गौ शाला का भी अवलोकन किया,बाद में साध्वी डॉक्टर संयम लता जी को श्री सवाई भोज भगवान देवनारायण जी के इतिहास की पुस्तक भेंट की ।

इस मौके पर साध्वी श्री डॉक्टर संयम लता जी ने बताया कि देश साधु संतों का है और यह परंपरा अनादि काल से चली आ रही है। आज जो हमने सवाई भोज देवनारायण के मंदिर का अवलोकन किया हमे काफी सुंदर लगा।इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक गणेश लाल मेहता, सुरेंद्र संचेती,पीर चंद नौलखा, भंवर लाल चोरड़िया, दिनेश मेहता, चंद्र प्रकाश मेहता महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू कर्णावट गुर्जर समाज से गिरधारी लाल गुर्जर, पारस मल गुर्जर, नाथू लाल गुर्जर,फौज मल गुर्जर, ब्रह्म लाल गुर्जर, अमर चंद गुर्जर, नन्द लाल गुर्जर सहित अनेक गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

Similar News