69वीं वृत स्तरीय क्रीड़ा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज

Update: 2025-08-26 11:40 GMT

आसीन्द । सरकार की खेलों की प्रति सजकता व ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निकालने हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगीता के माध्यम से किए जा रहे हैं, मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानसिंह का खेड़ा में 69वीं वृत स्तरीय क्रीड़ा , साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता ( 14 वर्ष ) का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक जब्बरसिंह सांखला रहे , अध्यक्षता अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवी लाल तेली ने की । उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर बालिकाओं ने स्वागत गीत पर नृत्य के साथ हुआ । स्थानीय विद्यालय तथा ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया ।

उद्घाटन समारोह में ग्रामवासियों द्वारा विधायक जब्बरसिंह सांखला से गांव में पुलिया निर्माण, विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हॉल तथा सर्व समाज हेतु सार्वजनिक भवन के निर्माण सहित अन्य कार्यों की मांग रखी , जिस पर विधायक सांखला ने सर्व समाज के सार्वजनिक भवन के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की तथा अन्य कार्यों को शीघ्र करने का आश्वासन दिया । विधायक सांखला ने खिलाड़ियों को खेल में अपना शत प्रतिशत देने की बात कही ।

प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र स्वर्णकार ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी , खो-खो , वॉलीबॉल सहित कुल 33 टीमें के 451 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । मुख्य अतिथि जब्बर सिंह सांखला ने कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की तथा अतिथियों ने शिक्षा विभाग का ध्वजारोहण किया इसके बाद अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीलाल तेली ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शपथ दिलाई ।

Similar News