आसींद में आम मुस्लिम समाज की बड़ी पहल रक्तदान शिविर का आयोजन पति पत्नी ने एक साथ किया रक्तदान
आसींद मंजूर आसींद _ आसींद कस्बे में रविवार को आम मुस्लिम कमेटी द्वारा आसींद में शेख समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व रफीक अहमद की याद में मिलन वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस रक्तदान में पति और पत्नी ने एक साथ रक्तदान किया साथ ही रक्तदान शिविर का अवलोकन आसींद पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने रक्तवीरो का उत्साह वर्धन किया इस रक्तदान शिविर में आयोजनकर्ता के रूप में आसींद शेख समाज के अध्यक्ष राजिद अहमद शेख आम मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी असलम मोहम्मद पठान, अब्दुल कलाम शेख,गुलाम मोहम्मद शेख सरजिल मोहम्मद,समाज सेवी प्रकाश चंद चौधरी गंगापाल जीनगर सकील अहमद पठान देसवाली समाज के सदर सलीम मोहम्मद मंसूरी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे रक्त संग्रह का कार्य भीलवाडा से आई दाई हलीमा अस्पताल द्वारा किया गया