आसींद में बड़ा हादसा होने से टला : फैला कीचड़, ट्रेलर टकराया 11 हजार केवी के विद्युत पोल से

Update: 2025-06-28 07:13 GMT
आसींद में बड़ा हादसा होने से टला : फैला कीचड़, ट्रेलर टकराया 11 हजार केवी के विद्युत पोल से
  • whatsapp icon

आसींद (मंजूर)। आसींद के बाहर निकलने वाले NH 158 पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यह घटना तब हुई जब एक बेकाबू ट्रेलर माधव रिसोर्ट के पास SK कार बाजार के पास लगे 11 हजार केवी के विद्युत पोल से आकर टकरा गया। इस टकराव के चलते पोल टूटकर लगभग 5 मीटर दूर जाकर रुक गया, लेकिन गनीमत रही कि 11 हजार केवी के तार नहीं टूटे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

3 साल बाद भी नहीं हो पाया 7 सौ मीटर सड़क का निर्माण

आसींद कस्बे के बाहर निकलने वाले NH 158 सड़क मार्ग पर हरिजन बस्ती से लेकर माधव रिसोर्ट तक 7 सौ मीटर सड़क मार्ग 3 साल बीत जाने पर भी अब तक निर्माण नहीं हो पाया है। इस मार्ग पर निकलने वाले वाहन चालकों से लेकर आम राहगीर के लिए मुसीबत बन गया है। अमूमन दिन इस सड़क मार्ग पर निकलने वाले वाहन चालकों और आम राहगीर को अपनी जान हथेली पर लेकर निकलना पड़ता है।

बारिश के चलते हालत और खराब

मौजूदा वक्त में बारिश का मौसम होने से इस मार्ग की और हालत खराब हो गई है। कुछ दिन पूर्व NH 158 का निर्माण करने वाले ठेकेदारों ने इस सड़क मार्ग पर ग्रेवल डलवाया था, लेकिन वह भी बारिश के चलते बहकर चला गया, जिसके चलते इस सड़क मार्ग पर कीचड़ फैल गया।

प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए

अगर समय रहते प्रशासन ने इस सड़क मार्ग के निर्माण में कोई संज्ञान नहीं लिया तो और भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा है। इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग के निर्माण की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आम राहगीर और वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके।

Tags:    

Similar News