हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत "एक पौधा मां के नाम" कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-07-31 10:23 GMT
हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत "एक पौधा मां के नाम" कार्यक्रम  आयोजित
  • whatsapp icon

आसीन्द दिनेश साहू आसींद तहसीलदार आसींद की स्वीकृति पर ब्राह्मणो की सरेरी की बिलानाम सरकारी भूमि आराजी संख्या 6399/5891 , 6407/6122 में राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव को लेकर चलाए जा रहे "हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत "एक पौधा मां के नाम" कार्यक्रम ने नई मिसाल कायम की है। इस विशेष पहल के तहत आज विभिन्न जिलों में हजारों लोगों ने अपनी मां की स्मृति और सम्मान में पौधे रोपे इसी कड़ी में आसींद ब्लॉक के सरेरी ग्राम पंचायत में राजीविका के माध्यम से पौध लगा ट्री गार्ड से सुरक्षा भी मुहैया करवाई।

कार्यक्रम का राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद आसींद के सहयोग से किया गया, जिसमें स्वयं सहायत समूह से जुड़ी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हर व्यक्ति ने पौधा लगाते समय अपनी मां के नाम की पट्टिका लगाई और वादा किया कि वे इस पौधे की देखभाल उसी तरह करेंगे जैसे मां अपने बच्चों की करती है।


पर्यावरण प्रेमियों का मानना है कि इस अभियान से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि भावनात्मक रूप से लोग पौधों से जुड़ेंगे भी। महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉक्टर प्रवीण मीणा एवं ब्लॉक सांख्यिकीय अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने भी इस अवसर पर पौधारोपण कर अभियान की सराहना की और इसे "संवेदनाओं और हरियाली का संगम" बताया।

मुख्य आकर्षण माँ के नाम पर पौधे लगाकर अनोखा सम्मान।

"एक पौधा = एक स्मृति" की भावना को बल।

"हरियालो राजस्थान" की यह पहल केवल पर्यावरण बचाने का संदेश नहीं है, बल्कि मां के प्यार को धरती पर हरियाली के रूप में जीवित रखने की एक भावनात्मक कोशिश भी है।

इस उपलक्ष पर राजीविका परिवार से ब्लॉक MIS मैनेजर अरविंद मेघवंशी, सरेरी क्लस्टर से अनुसूया शर्मा, सरिता शर्मा सरोज शर्मा, शिवराज कंवर पालड़ी, मीना शर्मा बैंक मित्रा, पुरण कंवर प्रियंका शर्मा एवं समाज सेवी संदीप चांवला और सीता राम भील, गौरीशंकर भील अन्य गांव के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Similar News