आसींद उपखण्ड अधिकारी गुर्जर द्वारा किसान रजिस्ट्री शिविर का किया निरीक्षण
आसींद मंजूर
आसींद राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजना किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत रूपपुरा में उपखंड अधिकारी श्रीमान भरतराज जी गुर्जर द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैम्प में लगाए गए कार्मिकों द्वारा रजिस्ट्री शिविर में भाग लेने वाले किसानों का सहयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा था।
उपखंड अधिकारी द्वारा किसान रजिस्ट्री शिविर में भाग लेने वाले किसान भाइयों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि रजिस्ट्री शिविर में जो कार्ड बनाया जाएगा उस कार्ड से फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत की राशि प्राप्त करने में एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिल सकेगा, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन के विपणन में आसानी रहेगी तथा पीएम/सीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए यह कार्य करेगा।
इसी प्रकार रजिस्ट्री शिविर में सभी किसान भाई अपना अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक वाला मोबाइल तथा अपने खाते की नवीनतम जमाबंदी की नकल साथ लेकर आए और हाथों-हाथ कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाये, जिससे सभी को योजनाओं का लाभ आम जन को मिल सके।