गूगल के हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया में सेवाएं देंगे आसींद के विकास कुमावत

Update: 2025-07-08 12:05 GMT

 आसींद : आसींद कस्बे के प्रतापपुर निवासी इंजीनियर विकास कुमावत अमेरिका में स्थित गूगल के हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया में क्लाउड इंजीनियर पद पर सेवाएं देंगे,वर्तमान में विकास देश के गुरुग्राम में स्थित गूगल ऑफिस में सेवाएं दे रहे हैं तथा पूर्व में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में भी सेवई दे चुके हैं lकंप्यूटर साइंस से बीटेक कर चुके विकास को गूगल हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया में क्लाउड इंजीनियर पद पर सेवाओं की सूचना मिली l

Similar News