आसींद कस्बे के लिए बड़ी उपलब्धि, खूबी लाल सोलीवाल बने भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष

By :  vijay
Update: 2025-03-23 08:34 GMT

आसींद मंजूर |आसींद_ आसींद कस्बे के समाज सेवी एवं भाजपा पूर्व पालिका पार्षद खूबी लाल सोली वाल को मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेशाध्यक्ष राम स्वरूप कडेल लापोलाई ने आज आदेश जारी कर आसींद निवासी खुबीलाल सोलिवाल को भीलवाड़ा जिले के राजस्थान स्वर्णकार समाज समाज के भीलवाड़ा जिले के अध्यक्ष पद नियुक्त किया है,खूबी लाल सोलीवाल वर्तमान में समाज सेवी के साथ साथ आसींद महावीर इंटर नेशनल सेवा संस्थान आसींद के अध्यक्ष पद कर अपनी सेवाए दे रहे है तथा पूर्व में आसींद पालिका के पार्षद पद पर भी रह चुके हैं,इस नियुक्ति को लेकर भीलवाड़ा जिले के मेढ़ क्षत्रिय समाज समाज के नव नियुक्त भीलवाड़ा जिला के अध्यक्ष खूबी लाल सोलीवाल ने बताया की प्रदेशाध्यक्ष राम स्वरूप जी कडेल लपोलाई ने मुझे इस पद पर मनोनित किया है,में और मेरे संपूर्ण स्वर्णकार समाज की ओर से उन्हें आभार ज्ञापित करता हूं तथा समाज के उत्थान के दिन रात सेवा में उपस्थित रहूंगा, वही इस नियुक्ति को लेकर आसींद क्षेत्र के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज में खुशी की लहर है और उनके शुभचिंतक उनको निरंतर शुभकामनाएं दे रहे हैं

Tags:    

Similar News