आसींद पंचायत समिति के वीसी कक्ष में आसींद उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर की अध्यक्षता में हुई ब्लॉक स्तरीय जन सुनवाई
आसींद मंजूर
आसींद_
जिला कलक्टर भीलवाडा के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.02.2025 को आसींद उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई पंचायत समिति आसीन्द के वी.सी.कक्ष में प्रातः 11.00 बजे से अद्योहस्ताक्षरकर्ता की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जन सुनवाई में स्थानीय ब्लॉक के समस्त विभागो के ब्लॉक लेवल अधिकारीगण उपस्थित हुए। जन सुनवाई में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आमजन अपनी-अपनी परिवेदना लेकर उपस्थित हुए प्राप्त परिवेदनाओं को संबंधित विभाग के अधिकारियो को देकर परिवेदनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। जन सुनवाई में समस्त विभागो के 27 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें से 17 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष 10 परिवेदनाओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भिजवाकर सात दिवस में निस्तारण कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।