
आसींद । विश्व नवकार दिवस पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा इंद्रमल भंवरी देवी प्रवचन हाल में महासती प्राची म. सा. के सानिध्य में नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप किया गया जिसमें संघ के सैकड़ों श्रावक श्राविकाओ ने भाग लिया।
महासती प्राची म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि नवकार महामंत्र में किसी व्यक्ति विशेष को नमस्कार नहीं करके पंच परमेष्ठि के गुणों को नमस्कार किया जाता है।यह महामंत्र सभी मंत्रों का राजा है इसकी जिसने भी श्रद्धा के साथ आराधना की उसका कल्याण हुआ है। साध्वी देवांशी म.सा. ने भगवान महावीर की गाथा का मधुर वाणी में वाचन किया। इस अवसर पर चांद मल, बलवंत कुमार, मनोज कुमार मेहता द्वारा प्रभावना का वितरण किया गया।
गुरुवार को सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। प्रवचन हाल से प्रातः 8 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई श्रीमाल वाटिका में धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगी।