रूपाहेली में संचालित टायर फैक्ट्री को बंद करने की उठाई मांग
By : vijay
Update: 2025-02-20 16:00 GMT
दिनेश साहू आसींद
आसींद : आसींद विधायक जबर सिंह सांखला ने विधानसभा पटल बोलते हुए विधानसभा क्षेत्र के रूपाहेली में संचालित फैक्ट्री को बंद करने की मंत्री के सम्मुख बात रखी और बताया कि इस तरह जहरीले एवं मौत की प्रदूषण फैलाने वाले प्लांट गुजरात,हरियाणा,महाराष्ट्र पंजाब में हो चुके बंद चुके हे l
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने विधायक सांखला की मांग पर तीन सदस्य टीम की गठित की जो प्रदूषण फैक्ट्री वाले मामले को जांच करेगी l
गठित टीम द्वारा को एक महीने मैं इस प्रदूषण मामले की रिपोर्ट सबमिट करनी होगी l
जांच कमेटी में मुख्य पर्यावरण अभियंता,अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पॉल्यूशन बोर्ड का क्षेत्रीय अधिकारी सदस्य होंगे l